MPQuiz: गढ़कुंडार किला, मध्यप्रदेश के किस जिले में स्थित है?

#MPQuiz : मध्यप्रदेश के किस जिले में गढ़कुंडार किला स्थित है?

  • A. निवाड़ी
  • B. टीकमगढ़
  • C. छतरपुर
  • D. सागर

नोट: उत्तर जानने से पहले कृप्या अपना उत्तर कमेंट बॉक्स में दे

भारत के मध्य प्रदेश में मौजूद गढ़कुंडार का किला जो बेहद ही रहस्यमय है। 11वीं शताब्दी के इस किले में पाँच मंजिलें हैं, जिनमें से तीन मंजिल ऊपर दिखाई देती हैं और दो सतह के नीचे हैं। यह किला 1500 से 2000 वर्ष पुराना माना जाता है, जबकि इसकी निर्माण तिथि और निर्माता के बारे में किसी को सही पता नहीं है। चंदेलों, बुंदेलों और खंगारों सहित कई राजाओं का यहाँ पर शासन रहा है।

gadkundar fort image
गढ़कुंडार का किला – फोटो : Social Media

गढ़कुंडार मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ जिले में स्थित एक गांव है। इसी गांव के नाम पर इस किले का नाम गढ़कुंडार का किला पढ़ा जाता है। सुरक्षा की दृष्टि से Gadkundar ka kila बेजोड़ नमूना है। इस किले का निर्माण ऐसा किया गया है की ये लोगो को भ्रम में डाल देता है। इस किले को ऐसा बनाया है की गढ़कुंडार का किला चार से पांच किलोमीटर की दूर से ही दिखाई देता है। उसी रास्ते से अगर आप गढ़कुंडार के किला की तरफ जायेगे तो थोड़ी दूर जाने के बाद किला दिखाई नहीं देता है और आप कही और निकल जाते है वह सड़क किले के बजाय कहीं और जाती है।

gadkundar fort image
गढ़कुंडार का किला – फोटो : Social Media

गढ़कुंडार किले का रहस्य क्या है?

भारत के सबसे रहस्यमय किलों में गढ़कुंडार किला का भी नाम आता है। स्थानीय लोगों के अनुसार एक बार पास के कस्बे से एक बारात के लोग गढ़कुंडार किला घूमने आये थे। इसे देखने के लिए बारात किले के अंदर पहुंची। वे लोग गढ़कुंडार किले में घूमते घूमते तहखाने में गए और फिर अजीब तरह से गायब हो गए। बताते है की आज तक उन 50-60 व्यक्तियो का कोई पता नहीं चला की वो गढ़कुंडार किले में कहा चले गए। उसके बाद भी, इनमें से कुछ और उदाहरण ऐसे हुए, और किले के निचे जाने वाले सभी प्रवेश द्वार बंद कर दिए गए।

gadkundar fort image
गढ़कुंडार का किला – फोटो : Social Media

गढ़कुंडार किले का खजाना

हमें आपको आगाह कर देना चाहते है कि यह किला भूल भुलैया जैसा है। यदि कोई जानकारी नहीं है तो गढ़कुंडार किले में आप रास्ता भटक सकते है। बताया जाता है की यहाँ पर बहुत बड़ा खजाना है जिसे खोजने के चक्कर में कई लोगो की जान चली गयी है। दिन के समय भी किले के अंदर अंधेरा होने के कारण गढ़कुंडार का किला बहुत डरावना दिखाई देता है। ऐतिहासिक शोधकर्ताओं के अनुसार, स्थानीय राजाओं के पास सोने, हीरे और आभूषणों की बहुतायत थी जिसकी खोज ने कई लोगों ने जीवन को दाव पर लगा दिया है।

गढ़कुंडार किला फोटो

gadkundar fort image
गढ़कुंडार का किला – फोटो : Social Media

गढ़कुंडार का किला किस जिले में है?

गढ़कुंडार मध्यप्रदेश के एक गांव का नाम है जो की टीकमगढ़ जिले में स्थित है। इसी गांव के नाम पर इस किले का नाम गढ़कुंडार का किला पढ़ा

गढ़कुंडार का किला किसने बनवाया था?

चंदेलों, बुंदेलों और खंगारों सहित कई राजाओं ने शासन किया है। यह स्पष्ट नहीं हो पाया है की यह किला किसका है लेकिन बताया जाता है की गढ़कुंडार का किला महाराजा खेत सिंह खंगार का किला माना जाता है।

महाराजा खेत सिंह खंगार का इतिहास क्या है?

खेत सिंह खंगार का जन्म विक्रम संवत 1197 पौष मास शुक्ल पक्ष (27 दिसंबर, 1140 ईस्वी के अनुरूप) (सौराष्ट्र) के दौरान गुजरात राज्य के जूनागढ़ के राजा कटव द्वितीय के परिवार में हुआ था। इनकी माता का नाम किशोर कुंवर बाई था। खेतसिंह पृथ्वीराज चौहान के जागीरदार थे। पृथ्वीराज चौहान की मृत्यु के बाद ही खंगार वंश के पहले शासक महाराजा खेत सिंह खंगार ने इस राज्य को एक स्वतंत्र हिंदू गणराज्य घोषित किया।

4 thoughts on “MPQuiz: गढ़कुंडार किला, मध्यप्रदेश के किस जिले में स्थित है?”

Leave a Comment