Small Business Ideas – 60 हजार महीने की इनकम, सिर्फ 1 लाख के सामान से करे शुरुआत

हमारा देश क्रिएटिव माइंड के लोगो से भरा हुआ है, मार्केट में हमेश नये नये यूनिक बिज़नेस आते ही रहते है। अगर बिज़नेस आईडिया ऐसे हो जो लोगो की प्रॉब्लम सॉल्व करता हो तो उसके सफल होने के बहुत चांस होता है। अगर आप भी कोई बिज़नेस शुरू करने का प्लान कर रहे है तो आज हम आपके लिए भी एक क्रिएटिव बिज़नेस प्लान लेकर आये है। इसके माध्यम से आप हजारो रूपये महीने की कमाई शुरू कर सकते है। इस बिज़नेस को आप एक असिस्टेंट और 1 लाख रूपये के साथ शुरू कर सकते है।

Business Opportunity 

अपना एक घर हो यह हर भारतीय का सपना होता है और हमारे यहाँ हर गांव और शहर में नए नए घर बनते ही रहते है। घर न केवल रहने के लिए बनाए जाते हैं, बल्कि गौरव और व्यक्तिगत पहचान के लिए भी बनाए जाते हैं। लोग नए घर के निर्माण में बहुत पैसा खर्च करते है। इंटीरियर और फ्रंट एलिवेशन पर भी काफी ध्यान दिया जाता है। फ्रंट एलिवेशन घर का सबसे आकर्षक हिस्सा होता है। लेकिन लोगों की सबसे बड़ी इश्यू उनके घर के फ्रंट एलिवेशन की साफ-सफाई को बनाए रखना है। इसकी सफाई में सबसे ज्यादा दिक्कत होती है। इस चुनौती को ही हमें सॉल्व करना है क्युकी यही से हम पैसा कमाएंगे।

ये है हमारा बिज़नेस आईडिया

हमें FRONT ELEVATION CLEANING SERVICE शुरू करना है। इस बिज़नेस में सफल होने के बहुत ज्यादा चांस है। अगर आपको फ्रंट एलिवेशन क्लीनिंग का बिज़नेस शुरू करना है तो इसके लिए आपको कुछ खास मशीनो की आवश्यकता होगी। यह मशीनो महंगी होने के कारण सभी के पास नहीं होती है।

बिज़नेस की शुरुआत कैसे करे?

सबसे पहले आपको नेट से ऐसी मशीनो की जानकरी निकालकर उन्हें खरीदनी है। एक काम के लिए आपको एक हेल्पर की भी आवश्यकता होगी जो काम में आपका हाथ बताएगा। अपने बिज़नेस के लिए एक अच्छा नाम रख कर बिज़नेस रजिस्ट्रेशन करे। फिर सभी सोशल मीडिया पर अपना पेज बनाये और अपने सभी काम सोशल मीडिया पर अपडेट करते रहे। आप गूगल बिजनेस, यूट्यूब, फेसबुक मार्केटप्लेस, इंस्टाग्राम, टेलीग्राम और व्हाट्सएप पर अपनी उपस्थिति जरूर बनाये।

कितना प्रॉफिट होगा

इस बिज़नेस में आप स्क्वायर फीट के आधार पर चार्ज कर सकते है। अगर आप प्रति स्क्वायर फीट 100 रूपये चार्ज करते है और एवरेज एलिवेशन साइज 400 स्क्वायर फीट माने तो ₹4000 हो जाते हैं। लेकिन हम सिर्फ 2000 रूपये ही माने और सभी खर्चे जैसे केमिकल, मशीन के 1000 रूपये निकाल दे तो भी हमें एक हजार की बचत होगी। अगर दिन में दो काम आपने पुरे किये तो 2000 होते है।

Leave a Comment