Small Business Ideas: 3 हजार रुपये लगाकर शुरू करे यह बिज़नेस, अमीर बनने का मौका और लाखों की कमाई

आज के समय में लोगो को डिग्री के अनुसार नौकरी नहीं मिलती है। ऐसे में अधिकतर लोग कोई ना कोई बिज़नेस आईडिया की तलाश में लगे रहते है। लेकिन बिज़नेस शुरू करने में पैसो की कमी सबसे बड़ी बाधा होती है, जिसके कारण लोग अपना बिज़नेस शुरू नहीं कर पाते है। आज हम इस लेख में एक ऐसे small business idea के बारे में बता रहे है जिसे आप मात्र 3 हजार रूपये लगाकर शुरू कर सकते है।

हमेशा कहा जाता है की बिज़नेस ऐसी चीजें का करो जिसकी डिमांड मार्केट में ज्यादा हो, तो ऐसी ही एक चीज है फूल झाड़ू जिसकी डिमांड हर घर, ऑफिस, दुकान और बाजार में सफाई के लिए रहती है। बहुत ही कम पैसो में आप इसका बिज़नेस शुरू कर के अच्छी कमाई कर सकते है। एक झाड़ू 3-4 महीने तक चलती है फिर ख़राब हो जाती है। इसलिए मार्केट में हमेशा इसकी मांग बानी रहती है।

अगर आप फूल झाड़ू बनाने का व्यवसाय शुरू करना चाहते है और अच्छी कमाई करना चाहते है तो तो इसके लिए आपको मात्र 3 हजार रुपये निवेश करना होगा। इतने पैसो से आप छोटे स्तर पर यह बिज़नेस शुरू कर सकते है। जैसे जैसे आपके पास पूंजी आती जाये आप इसमें लगाते जाना जिससे बिज़नेस थोड़ा बड़े लेबल पर ले जा सके।

फूल झाड़ू बनाने के लिए टाइगर ग्रासम, हैंडल, बाइंडिंग वायर और प्लास्टिक पाउच की आवश्यकता होती है। फूल झाड़ू बनाना बहुत ही सरल है आप इसे हाथ से बना सकते है। 300 ग्राम टाइगर ग्रास में स्टिक लगाए और बाइंडिंग वायर से बांध दें। फिर स्टिक के नीचे के हिस्से को काटकर बराबर कर लें और उसमें हैंडल लगा दें।

हमारे यहाँ एक फूल झाड़ू 50से 150 रुपये के बीच बिकती है। अगर आप थोड़ी अच्छी क्वालिटी की झाड़ू बनाते है और रोज की 20 झाड़ू बिकती है तो इससे आप आसानी से दिन के 1000 रुपये कमा सकते हैं।

Leave a Comment