Ladli Bahna Yojana: ऐसी खबरे आ रही थी की कियोस्क सेंटर वाले महिलाओ से लाड़ली बहना योजना के फॉर्म भरवाने के लिए अभी से पैसे लेकर डॉक्यूमेंट जमा कर रहे थे। अधिकारियो ने इसे संज्ञान में लेते हुए बताया है की, महिलाये लाड़ली बहना योजना के अपने नजदीक के किसी भी कियोस्क सेंटर से ई-केवायसी फ्री में करवा सकेंगी। साथ ही इस योजना के फॉर्म भी भर सकेंगी। फॉर्म और ई-केवायसी दोनों के लिए महिलाओ को एक भी रुपया नहीं देना है। लाड़ली बहनो के फॉर्म भरने पर कियोस्क संचालक रुपये नहीं लेंगे।
महिलाओ की परेशानी देखते हुए प्रशासन ने यह निर्णय लिया है। साथ ही यह निर्णय भी लिया गया है की भोपाल के वार्डों, ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूल, पंचायत और बैंकों में 1500 शिविर लगाकर भी फॉर्म भरवाये जायेंगे। शिविर में दस्तावेज अपडेशन, आवेदन भरने और ई-केवायसी आदि के लिए विभिन्न सरकारी जैसे रोजगार सहायक, पंचायत सचिव, बैंक अधिकारी आदि मदद के लिए रहेंगे।
प्रशासन के द्वारा उठाये गए कदम
ग्राम पंचायत सचिव एवं रोजगार सहायकों को विशेष निर्देश प्राप्त हुए हैं। इसके अलावा नगर निगम ने वार्ड और जोन स्तर पर अधिकारियों को प्रशिक्षित किया है। जल्द ही उन्हें बायोमेट्रिक मशीनें उपलब्ध करवाई जावेगी। ताकि उनके लिए महिलाओं के ई-केवाईसी और अन्य कागजातों को अपडेट करना आसान हो सके। महिलाओं को भी आवेदन भरने में आसानी होगी। शिविर में आधार कार्ड, समग्र आईडी पर नाम और आधार कार्ड से नहीं जुड़े बैंक खातों को जोड़ा जायेगा।
अन्य डाक्यूमेंट्स के लिए बहनो को परेशान नहीं होना पड़ेगा। महिलाओं को बैंक कार्यालयों के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं है। दरअसल प्रशासन ने बैंक अधिकारियों से बात कर सूची तैयार की है. संबंधित बैंकों के अधिकारी और कर्मचारी अब शिविर में मौजूद रहेंगे और महिलाओं के लिए बैंक खाते खोलने और उन्हें आधार से जोड़ने जैसे अतिरिक्त कार्य करेंगे। परिणामस्वरूप महिलाओं के लिए कार्यक्रम के लिए आवेदन भरना आसान हो जाएगा। साथ ही योजना के लिए बैंकों में कैंप भी लगाए जाएंगे।