Wedding Anniversary Wishes in Hindi: आज कल हर किसी के पास स्मार्टफोन होता है, जिसमे हम अपने करीबियों से जुड़े रह रहते है. जब कोई ख़ास दिन आता है जैसे की साल का एक बहुत इम्पोर्टेन्ट दिन जैसे की वेडिंग एनिवर्सरी, तो हम चाहते है की हमारे दोस्त, परिवार और प्यारे रिश्तेदारों को हमारी शुभकामनायें पहुँच जाए. ऐसे में हम Anniversary Wishes को भेजने का काम करते है जिससे हमारे प्यारे रिश्तेदार भी हमारे साथ सेलिब्रेट कर सके।
अगर आप भी वेडिंग एनिवर्सरी पर अपने जानने वालो को बधाई संदेश भेजना चाहते हैं तो हम आपको यहाँ कुछ खाश anniversary wishes सन्देश hindi में दे रहे है जिन्हे आप देख सकते हैं।
Anniversary wishes bhejne ka trend aaj kal bahut chalan mein hai, aur iss trend ke baare mein jaan lena aapke liye bahut faydemand ho sakta hai. Agar aapko bhi anniversary wishes bhejne ka mann hai, lekin aapko Hindi mein kya likhna hai yeh samajh nahi aa raha hai, toh hum aapki madad kar sakte hai! Aaiye, hum kuchh anniversary wishes yaha dekhte hai.
1- फूल जैसे सबसे खूबसूरत लगते हैं बाग़ में
वैसे ही आप दोनों जचते हैं साथ में!
शादी की सालगिरह बधाई आपको!
2- बहुत बहुत बधाइयां आप दोनों को आज आपकी सालगिरह पर!
आप दोनों के प्यार में और मिठास आये और आप दोनों एक दूसरे के साथ खुश रहे।
सालगिरह की बधाई आपको!
3- आज आपकी सालगिरह की ख़ुशी में हम भी शामिल होना चाहते है।
आप दोनों की जोड़ी हमेशा अमर रहे और आप दोनों खुश रहे।
शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं।
4-आप दोनों के प्यार और रिश्ते की खुशियों की कोई गिनती नहीं,
आप दोनों की सालगिरह के इस मौके पर हम ढेर सारी शुभकामनायें भेजते है।
शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं।
5- हैप्पी एनिवर्सरी! आप दोनों की लव स्टोरी हमेशा से अलग थी और हमेशा अलग रहेगी,
आप दोनों एक दूसरे के लिए बने है और ऐसे ही बने रहने की दुआ करते है हम।
anniversary wishes in hindi
6- सालगिरह की खुशियां हमेशा कायम रहे आप दोनों के जीवन में,
आप दोनों के प्यार और रिश्ते को हमेशा बरकरार रखें भगवन।
Happy Marriage Anniversary!
7- आप दोनों का रिश्ता एक ज्योति है जो हमेशा चमकती रहेगी,
आप दोनों की सालगिरह के इस मौके पर हम ढेर सारी शुभकामनायें भेजते है।
शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं।
8- आप दोनों की जोड़ी हमेशा खुश रहे और आप दोनों के प्यार में हमेशा नयी उमंग आये. हैप्पी एनिवर्सरी!
9- हैप्पी एनिवर्सरी! आप दोनों की जोड़ी हमेशा खुश रहे
और आप दोनों की लव स्टोरी हमेशा चलती रहे।
Happy Marriage Anniversary!
ऐसे ही आप wishes in hindi, wishes in Hinglish, Marriage Wishes in hindi आप यहाँ खोज सकते है। हम आशा करते है की आपको ये in hindi लेख जरूर पसंद आया होगा।
- best tourist places in madhya pradesh: मध्य प्रदेश के 10 शीर्ष पर्यटन स्थल एक बार यात्रा अवश्य करे
- IRFC Share Price: An In-Depth Look at Investment Potential and Future Growth
- Top online side hustles for students in 2024
- Understanding Credit Scores and How to Improve Yours
- How to Pay Off Debt Fast: Proven Strategies