Madhya Pradesh Samachar: कई जिलों में छुट्टी घोषित, मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है

मध्य प्रदेश के आसमान में अलग अलग दिशाओ से आये बदलो ने डेरा डाल रखा है। इसके चलते 8 जिलों में रेड अलर्ट यानी भारी बारिश और 23 जिलों में मौसम विभाग ने मूसलाधार बारिश के कारण यलो अलर्ट जारी किया है। इसलिए इन जिलों में से बहुत से जिलों के कलेक्टरों ने 16 सितंबर की छुट्टी का ऐलान किया है।

एमपी के 31 जिलों में कक्षा 5 तक के बच्चों को स्कूल ना भेजें

अभी नर्मदा पुरम, इंदौर, एवं बैतूल जिले के कलेक्टरों ने सोशल मीडिया के माध्यम से छुट्टी की घोषणा की है। अगर बात करे म.प्र. शासन के जनसंपर्क विभाग की तो उनके पास इस विषय में कोई जानकारी नहीं है। मौसम विभाग ने पहले ही सुचना दे दी है की अभी मध्यप्रदेश में बादलो का ख़तरनाक माहौल बना हुआ है और स्तिथि गंभीर है। इसलिए, बेहतर होगा कि 16 सितम्बर को कम से कम कक्षा 5 तक के छात्रों को स्कूल नहीं भेजा जाए।

मौसम विभाग की और से 15 सितम्बर को जारी प्रेस विज्ञप्ति

alert
alert

इन जिलों में घनघोर बारिश का अलर्ट

मौसम केंद्र के अनुसार, सिवनी, छिंदवाड़ा, रायसेन, बैतूल, नर्मदापुरम, हरदा, खरगोन और बुरहानपुर जिलों में गंभीर बारिश की संभावना को देखते हुए रेड अलर्ट घोषित किया गया है। इन जिलों के कलेक्टरों को आपात स्तिथि के लिए सावधान रहने को कहा गया है। और नागरिको से भी अपील की गयी है की जहां तक हो सके अपने सभी कार्यक्रम केंसिल करे।

इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट

मौसम विभाग ने नरसिंहपुर, जबलपुर, मंडला, सागर, बालाघाट, टीकमगढ़, विदिशा, निवाड़ी, सीहोर, राजगढ़, भोपाल, खंडवा, अलीराजपुर, बड़वानी, झाबुआ, इंदौर, धार, रतलाम, देवास, उज्जैन, शाजापुर, मंदसौर, आगर जिलों में भी ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

Leave a Comment