Small Business Ideas: नौकरी के साथ सिर्फ एक कमरे से शुरू करें, प्रतिमाह होगी बंपर कमाई

कुछ होम बेस्ड स्माल बिज़नेस ऐसे होते है जिनमे आप प्रोडक्ट तो बनाते है लेकिन साथ ही इसकी मार्केटिंग भी करनी होती है। इस कारण बहुत से लोग बिज़नेस करने से पीछे हट जाते है लेकिन जो लोग ऐसे बिज़नेस शुरू करते है उनकी सफलता का सब गुणगाण भी करते है। आज हम आपको एक ऐसे बिज़नेस आईडिया के बारे में बता रहे है जिसे आप घर से ही शुरू कर सकते है। इसमें आपको पर प्रोडक्ट पर केवल 20 पैसे का मार्जिन होगा लेकिन यह मार्जिन भी बहुत है क्युकी प्रोडक्ट की क्वांटिटी ज्यादा होगी और आपको एक नयी पहचान भी मिलेगी।

Semi-automatic Paper cup making machine

यह हम सभी अच्छे से जानते है की आज के समय में पेपर कप की मांग बाजार में कितनी ज्यादा है। आपको अपने शहर में सर्वे करना होगा और पता लगाना होगा की वहाँ पेपर कप की डेली खपत कितनी है। हमारे देश के ज्यादातर शहरो में तो लोग पेपर कप का प्रोडक्शन ही नहीं करते है। ये लोग बड़े थोक में पेपर कर बड़े शहरों से लाते है और अपने आसपास के इलाको में बेचते है। पेपर कप का प्रोडक्शन नहीं करने का कारण है की इसकी मशीन की कीमत लगभग 10 लाख रुपये तक होती है।

हालांकि, अब आप अपने छोटे शहर में ही पेपर कप उत्पादन का बिज़नेस शुरू कर सकते हैं, क्योंकि सेमी-ऑटोमेटिक पेपर कप बनाने की मशीन सिर्फ ₹200,000 में आने लगी है। इस मशीन के द्वारा आप 1 घंटे में 3 से 4 हजार पेपर कप बना सकते है। किसी भी छोटे शहर की पेपर कप की मांग को पूरा करने के लिए एक मशीन पर्याप्त है। अगर प्रति पेपर कप पर केवल 20 पैसे का मुनाफा भी होता है, तो आप इससे एक दिन में 8 हजार रूपये तक कमा सकते है।

आपको बस बिज़नेस शुरू करने से पहले यह पता लगाना है की आपके शहर में अभी तक इस मशीन को किसी ने लगाया है यह नहीं। अगर नहीं तो आप बहुत जल्दी अपना बिज़नेस शुरू कीजिये। एक मशीन शहर की पांच लाख की आबादी की डिमांड को पूरा कर सकती है।

Leave a Comment