Small Business Ideas: सिर्फ 20,000 की पूंजी, 30,000 महीने की इनकम, कोई कॉम्पिटिशन नहीं

अगर आपके पास बिज़नेस में निवेश करने के लिए पूंजी कम है और कोई बिज़नेस करना चाहते है, तो आज हम एक कम लागत हाई प्रॉफिट बिज़नेस के बारे में आपको बता रहे है। इसमें आप मात्र 20 रूपये लगाकर हर महीने 30 हजार की कर सकते है। यह बिज़नेस शुरू करके आप तो पैसे कमाएंगे ही साथ ही आप कई गरीब महिलाओं को अंशकालिक रोजगार का अवसर भी प्रदान कर सकेंगे। बिज़नेस छोटे पैमाने का होने के कारण उत्कृष्ट है, क्योंकि इसमें निवेश कम है और इसकी मांग तेजी से बढ़ रही है।

जैसे की आपको पता ही है की हमारे देश में सिंगल यूज प्लास्टिक पर सरकार द्वारा प्रतिबंध लगा दिया गया है। पॉलीथिन बैग के विकल्प के रूप में बाजार में रोज नए नए बैग आ रहे है। लेकिन स्थायी रूप से वह सब मार्केट में अपनी जगह नहीं बना पा रहे है। अगर पेपर बैग की बात करे तो इसकी मशीन भी लगभग ₹5 लाख तक मिलती है लेकिन इससे बने बैग भी महंगे होने के कारण व्यापारी इन्हे पसंद नहीं करते है। लेकिन हम सिंगल यूज पेपर बैग बनाने का स्टार्टअप शुरू करेंगे।

पुराने समय में पॉलीथीन बैगों का की आवश्यकता नहीं थी इनकी जगह लोग अखबारों के कागज से बने लिफाफों का उपयोग करते थे जिन्हें लोग घरों में स्वदेशी रूप से बनाते थे। इन बैग में 2 किलोग्राम तक सामान तो बहुत ही आसानी से रख सकते थे। ये अखबार के पेपर बैग घर में बनते थे, इसलिए यह बहुत बहुत कम लागत में बन जाते थे। महिलाओ के लिए यह एक प्रकार का पार्ट-टाइम घरेलू उद्योग था। लेकिन पॉलीथीन थैलियों के आने से इनका उपयोग बंद हो गया।

आपको सबसे पहले फ्री में यूट्यूब के माध्यम से हाथ से पेपर बैग कैसे बनाये ये सीखना है। फिर आपको अपने आसपास रहने वाली कुछ गरीब महिलाओं को इस तकनीक को सिखाना होगा। आप इन महिलाओ को कच्चा माल देंगे और वे अपने खाली समय में हाथ से बने सिंगल यूज़ पेपर बैग बनाकर आपको देंगी। इसके बाद, आपको इन पेपर बैगों को इकट्ठा करके अपने क्षेत्र के विभिन्न दुकानदारों को बेचना है।

यह बिज़नेस सफल इसलिए होगी क्योंकि यह सबसे सस्ता पेपर बैग होगा, इसलिए इसकी मांग और भी ज्यादा बढ़ती रहेगी। आपको बड़ी मशीनों से निकलने वाला बचा हुआ कागज बहुत ही कम कीमत पर रद्दी के भाव मिल जायेगा। आपको बस महिलाओ से बैग लेना है और इनके बदलो उनको कुछ पैसे देना है और फिर आप अपना मार्जिन रखकर इन्हे दुकानों पर देना है। इसके लिए आपको ना तो कारखाना खोलना है और ना ही मशीन लगाना है।

Leave a Comment