CG ITI Training officer Recruitment 2023: 920 पदों पर होगी आईटीआई ट्रेनिंग अफसरों की भर्ती, व्यापम ने जारी किया नोटिफिकेशन

CG ITI Training officer Recruitment 2023 Notification Out: ITI के प्रशिक्षण अधिकारियो के 366 पदो पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की गई है, जिसके तहत अभ्यर्थी आवेदन कर सकते है।

CG ITI Training officer रिक्रूटमेंट वैकेंसी के लिये आप ऑफिसियल लिंक की मदद से आवेदन कर सकते है। CG ITI Training officer में विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली गयी है संपूर्ण जानकारी के लिये अंत तक पढे।

CG ITI Training officer Recruitment 2023 के लिए 31 मई 2023 अंतिम तिथि तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

CG ITI Training officer Recruitment 2023 notification overview in Hindi

विभाग का नामछत्तीसगढ प्रोफेशनल एक्जामिनेशन बोर्ड, रायपुर
पद का नामITI Training officer
आवेदन का माध्यमऑनलाइन फॉर्म
आवेदन शुरू08 मई 2023
अंतिम तिथि31 मई 2023
कुल पद920 पद
कार्य क्षेत्रछत्तीसगढ
आवेदन करने की फीसGen/OBC/EWS- 300/- SC/ST/Exs-0/-

CG ITI Training officer भर्ती 2023 म.पू. तिथियां

आवेदन की प्रारंभिक तिथि08 मई 2023
अंतिम तिथि31 मई 2023
परीक्षा तिथिअधिसूचित
एडमिट कार्डसूचित किये जायेगे
न्युनतम आयु सीमा18 वर्ष
अधिकतम आयु सीमा40 वर्ष

CG ITI Training officer भर्ती 2023 योग्यता

पदशैक्षिक योग्यता
CG ITI Training officerउम्मीदवारों को सरकार द्वारा अनुमोदित शैक्षणिक संस्थान/विश्वविद्यालय से संबंधित ट्रेड/विषय में आईटीआई/डिप्लोमा/बीई/बीटेक के साथ 10वीं पास होना चाहिए।

        CG ITI Training officer भर्ती 2023 application form 2023 आयु सीमा

  • आवेदक की CG ITI Training officer के लिए न्युनतम आयु – 18 साल
  • आवेदक की CG ITI Training officer के लिए अधिकतम आयु -40 साल
  • ओबीसी एनटीए / एससी/ एसटी/ पीडब्ल्युडी/ ट्रांसजेन्डर और महिला को सरकार के नियमो आनुसार छूट दी जयेगी ।

CG ITI Training officer application form 2023 चयन प्रक्रिया

CG ITI Training officer के लिये सभी उम्मीदवारो को निम्न चरणो से गुजरना होगा जिनमें प्रदर्शन के आधार पर चयन किया जावेगा ।

  • लिखित परीक्षा
  • दस्तावेज सत्यापन
  • मेडिकल परीक्षा

 

        CG ITI Training officer Recruitment 2023 फॉर्म में Fees

  • ·GEN/OBC/EWS- 300/-
  • ·SC/ST- 0/-

 

CG ITI Training officer Recruitment 2023 आवेदन करने की प्रक्रिया

  • CG ITI Training officer के फॉर्म 08/05/2023 से भरे जाने शुरू हो जायेगे, आवेदन करने के लिए आपको फॉर्म भरने के पहले ऑफिशियल नोटिफिकेशन को ध्यान पूर्वक पढना है।
  • इसके बाद अप्लाई लिंक पर जाना है। ऑनलाइन अप्लाई पर क्लिक करना है इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा।
  • CG ITI के सभी अभ्यर्थी महत्वपूर्ण दस्तावेजो आईडी, पता, फोटो, हस्ताक्षर आदि को ध्यानपूर्वक भरें।
  • फॉर्म सबमिट करने के पहले एक बार वापिस पढ लें। फिर सबमिट करे।
  • पेमेंट क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या नेट बेंकिंग के जरिये कर सकते है। इसका प्रिंट भी निकाल सकते है।
महत्वपूर्ण लिंक्स
आवेदन करे Apply Now
ऑफिसियल नोटिफिकेशनअधिसूचना देखे
ऑफिसियल वेबसाइटvyapam.cgstate.gov.in

Leave a Comment