यूजीसी नेट आवेदन पत्र 2023 (UGC NET Application Form 2023) – जून सत्र आवेदन, लिंक, प्रक्रिया जानें

UGC NET June 2023: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी द्वारा जून 2023 सत्र के लिए UGC NET Recruitment 2023 ने 10 मई से ऑफिसियल वेबसाइट पर Notification जारी कर दिया गया है

असिस्टेंट प्रोफेसर/ लेक्चेरर पदों की पात्रता के लिए यूजीसी नेट की परीक्षा वर्ष में दो बार आयोजित की जाती है , परीक्षा ऑनलाइन मोड में की जायेगी इसका आयोजन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) द्वारा किया जायेगा। UGC NET की परीक्षा राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित की जायेगी इसमें  दो पेपर आयोजित जिये जायेगे

UGC NET 2023 के पदो परऑनलाइन आवेदन करने वाले उम्मीदवार प्रारंभिक तिथि 10 मई से अंतिम तिथि 31 मई 2023 (23:00) बजे तक आवेदन कर सकते है। जल्द करें आवेदन-

आइये जानते है क्या है प्रोसेस

UGC NET Recruitment 2023 notification overview in Hindi

विभाग का नामनेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए)
पद का नामनेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (एन ई टी)
आवेदन का माध्यमऑनलाइन
आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि10 मई 2023
आवेदन करने की अंतिम तिथि31 मई 2023
पेपरपेपर । पेपर ॥ ( विषय-82)
ऑफिसियल वेबसाइट 

UGC NET भर्ती 2023 महत्वपूर्ण तिथियां

आवेदन की प्रारंभिक तिथि10 मई 2023
अंतिम तिथि31 मई 2023 (23:00)
एप्लीकेशन करेक्शन की तिथि2 से 3 जून, 2023
परीक्षा तिथि13 जून 2023- 22 जून 2023
रिजल्टसूचित की जयेगी

UGC NET भर्ती 2023 योग्यता

पदशैक्षिक योग्यता
UGC NETयूजीसी प्राप्त विश्वविघालयो/ संस्थाओ या समकक्ष से न्युनतम 55% के साथ मानविकी और सामाजिक विज्ञान, कंप्युटर विज्ञान , अनुप्रयोग, एलेक्ट्रॉनिक विज्ञान आदि में मास्टर डिग्रीधारकओबीसी एनसीएकल/ एससी/ एसटी/ पीडब्ल्युडी/ ट्रांसजेन्डर को 50% अंको के साथ मास्टर डिग्री से उत्तीर्ण पीएचडी धारक और मास्टर स्तर की परीक्षा पूरी कर लेने वाले को 5% छूट (यानी 55% से 50%)  

UGC NET पात्रता मानदंड भर्ती application form 2023 आयु

  • आवेदक की JRF के लिए आयु – 31 साल (यह केवल इसी सत्र के लिए है)
  • NET के लिये – कोई सीमा नही
  • सहायक प्रोफेसर वाले उम्मीदवारों के लिए – कोई आयु सीमा नही है।
  • ओबीसी एनटीए / एससी/ एसटी/ पीडब्ल्युडी/ ट्रांसजेन्डर और महिला को सरकार के नियमो आनुसार छूट दी जयेगी ।

 

UGC NET भर्ती Recruitment 2023 फॉर्म में Fees

  • GEN- 1150/-
  • OBC/EWS- 600/-
  • SC/ST- 325/-
  • पेमेंट क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या नेट बेंकिंग के जरिये कर सकते है।

 

UGC NET Recruitment 2023 आवेदन करने की प्रक्रिया

  • UGC NET के फॉर्म 10/05/2023 से भरे जाने शुरू हो जायेगे, आवेदन करने के लिए आपको फॉर्म भरने के पहले UGC NET की ऑफिशियल नोटिफिकेशन को ध्यान पूर्वक पढना है।
  • इसके बाद अप्लाई लिंक पर जाना है। ऑनलाइन अप्लाई पर क्लिक करना है इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा।
  • UGC NET के सभी अभ्यर्थी महत्वपूर्ण दस्तावेजो आईडी, पता, फोटो, हस्ताक्षर आदि को ध्यानपूर्वक भरें।
  • फॉर्म सबमिट करने के पहले एक बार वापिस पढ लें।
  • फॉर्म भर देने के बाद सबमिट करे।
  • पेमेंट क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या नेट बेंकिंग के जरिये कर सकते है। आखिरी में इसका प्रिंट भी निकाल सकते है

आवेदन करने के लिए यहाँ क्लिक करे

अन्य जानकरी के लिए यहाँ क्लिक करे

Leave a Comment