यह बिज़नेस उन लोगो के लिए बहुत ही बढ़िया बिज़नेस है जिनके पास अपना बिज़नेस शुरू करने के लिए ज्यादा पूंजी नहीं है लेकिन उन्हें अपना खुद का एक ऐसा बिज़नेस शुरू करना है जो कम पैसो में शुरू किया जा सके। इस बिज़नेस की मार्केट में हमेशा डिमांड रहेगी और इसमें ग्राहक आपके पर बार बार आएंगे। जब बिज़नेस अच्छा चलने लगे और ज्यादा प्रॉफिट होने लगे तब आप अपने बिज़नेस को ब्रांड बना सकते है।
बिज़नेस आइडिया इन हिंदी
अगर सर्विस क्षेत्र में आप बिज़नेस शुरू करते है तो इसमें आपका व्यवहार और आपके काम करने का तरीका आपके बिज़नेस को एक ब्रांड में बदल सकते है। आप कार वॉशिंग सर्विस एट होम शुरू कर सकते है। अभी हमारे देश में बहुत से शहरो में यह काम ऑर्गेनाइज तरीके नहीं हो रहा है। आपको इस बिज़नेस को ऑर्गेनाइज कर सकते है। इस बिज़नेस में आपको यह करना है की ग्राहक के घर पर ही आपको उनकी कार की वाशिंग करना है। इस काम के लिए आप एक असिस्टेंट रखेंगे जो ग्राहक के घर आपके ब्रांड नाम की यूनिफार्म में जाकर कार वाशिंग और उसकी सफाई करेगा।
बिज़नेस शुरू करने के लिए आपको कार वाशिंग के कुछ टूल्स खरीदने होंगे जो की ₹20 हजार तक आ जायेंगे। आप अपनी बाइक पर ये सभी उपकरण आसानी से ले जा सकते हैं। कार वाशिंग की डिमांड हमेशा रहने वाली है क्योंकि लोग अपनी छुट्टी वाले दिन कार वाशिंग सेंटर पर लाइन में खड़े रहकर अपनी छुट्टी ख़राब नहीं करना चाहते है। अगर लोगो को आप उनके घर पर ही कार वॉश सर्विस देंगे तो वह आपको जरूर काम देंगे और उन्हें यह सर्विस पसंद भी बहुत आएगी। और जब आपकी कंपनी की यूनिफार्म पहनकर कोई कर्मचारी उनके घर पर कार वॉश करेगा तो मोहल्ले में उनकी प्रतिष्ठा भी बढ़ती है।
इस बिज़नेस में आपको आपकी सर्विस बहुत अच्छी रखनी है। अपने ग्राहकों के साथ अगर आप कम्युनिकेशन अच्छा रखेंगे तो इस बिज़नेस में आप बहुत तरक्की करेंगे। कार वाशिंग में ज्यादा टाइम नहीं लगता है, जब तक एक कप कॉफी आपका ग्राहक ख़त्म करेगा आपका एक्सपर्ट कर्मचारी तब तक उनकी कार साफ कर देगा। एक दिन में आप 20 कार वॉश कर सकते है। अगर और ज्यादा ग्राहक आपको मिलते है तो आप असिस्टेंट की सख्या भी बड़ा सकते है। आपके शहर में यह सर्विस एक बड़ा ब्रांड बन जाएगी।
ऐसे ही कमाल के बिज़नेस आईडिया
- Small Business Ideas: शुरू करे बिना दुकान और मशीन, डेढ़ लाख रुपये महीने की कमाई
- Best Career Option Without Degree: बिना डिग्री के भी करियर के शानदार विकल्प, पुरुषों और महिलाओं दोनों के लिए
- Small Business ideas: क्या आप कल्पना कर सकते हैं कि आप सीधी लाइन खींचकर महीने में ₹1.5 लाख कमा सकते हैं?
- Small Business ideas: 50 हजार से शुरू करे 200% मुनाफा वाला बिज़नेस, ना दुकान चाहिए ना मशीन
- Business Idea : जॉब के साथ करेंगे ये बिजनेस तो करोड़पति बनते नहीं लगेगी देर