हम अपने पाठको को mpquiz पर बिज़नेस केटेगरी में हमेशा नए नए बिज़नेस आईडिया की जानकारी देते रहते है। इसी क्रम में हम आज भी आपके लिए Small Business Ideas की सीरीज में एक ऐसे बिज़नेस आईडिया पर बात कर रहे है जिसमें आप बहुत ही कम पूंजी इन्वेस्ट करके ज्यादा से ज्यादा प्रॉफिट बना सकते है। अगर आपको बिज़नेस में बहुत जल्दी सफल होना है तो हमेश यूनिक और इन्नोवेटिव बिजनेस आइडिया पर काम करना चाहिए।
ये है हमारा बिज़नेस आईडिया
जमाना डिजिटल है तो अब बिज़नेस भी डिजिटल ही करना है। आपको एक ऑनलाइन थ्रिफ्ट स्टोर शुरू करना है लेकिन Amazon या Flipkart जैसे ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर आपको लिस्टिंग की आवश्यकता नहीं है। आप सोशल मीडिया जैसे व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम, टेलीग्राम, और फेसबुक मार्केटप्लेस की मदद से अपना बिज़नेस शुरू कर सकते है। यहाँ पर आपका पूरा स्टोर चालू हो जाएगा। हमारा प्रोडक्ट फेसबुक मार्केटप्लेस और इंस्टाग्राम पर रहेगा। ग्राहकों से इनका ऑर्डर लेने के लिए हम व्हाट्सएप का इस्तेमाल कर सकते है। जैसे ही पेमेंट आएगा हम प्रोडक्ट डिलीवरी की जानकारी प्रदान करेंगे।
हमारे स्टोर पर बाजार में उपलब्ध कोई भी सामान नहीं मिलेगा बल्कि वह सामान मिलेगा जो एक्सपोर्ट क्वालिटी ऐसे आइटम होंगे जो बाजार में मिलने वाले प्रोडक्ट से कम महंगे होंगे। जैसे की आप जानते ही होंगे की कई कंपनियां एक्सपोर्ट क्वालिटी के प्रोडक्ट बनाती है लेकिन इनमे छोटी छोटी गड़बड़ी के कारण ये प्रोडक्ट कंपनीया रिजेक्ट में डाल देती है।
फिर कंपनिया ऐसे प्रोडक्ट को नीलामी में रखती है और कीमत के 25% तक बेचे जाते है। आपको बस मार्केट में सही तुलनीय प्रोडक्ट की तलाश करना है। आपको ऐसे व्यापारियों से मिलकर बात करना है जो जो निर्यात गुणवत्ता के रिजेक्ट उत्पादों को खरीदते बेचते हो। यह बिज़नेस पूरी तरह से खरीदारी के इर्द-गिर्द ही घूमता है। एक गुणवत्ता वाला उत्पाद आपको रातों रात अमीर बना सकता है।
यहां, हम आपको ये बता दे की हम कुछ भी नया नहीं कर रहे हैं। यह काम हमारे देश में बहुत समय से होता आ रहा है हम बस इसे कुछ नए तरीके से शुरू कर रहे है। इस व्यवसाय में हजारों लोग अच्छा पैसा कमा के करोड़पति बन गए है। इस बिज़नेस को ऑनलाइन ले जायेंगे और थोड़ा सा यूनिफार्म करेंगे।
ऐसे ही कमाल के बिज़नेस आईडिया
- Small Business Ideas: शुरू करे बिना दुकान और मशीन, डेढ़ लाख रुपये महीने की कमाई
- Best Career Option Without Degree: बिना डिग्री के भी करियर के शानदार विकल्प, पुरुषों और महिलाओं दोनों के लिए
- Small Business ideas: क्या आप कल्पना कर सकते हैं कि आप सीधी लाइन खींचकर महीने में ₹1.5 लाख कमा सकते हैं?
- Small Business ideas: 50 हजार से शुरू करे 200% मुनाफा वाला बिज़नेस, ना दुकान चाहिए ना मशीन
- Business Idea : जॉब के साथ करेंगे ये बिजनेस तो करोड़पति बनते नहीं लगेगी देर