#MPQuiz – सहस्त्र शिवलिंग मध्यप्रदेश के किस जिले में स्थित है ?
- A. मन्दौर
- B. रतलाम
- C. झाबुआ
- D. अलीराजपुर
नोट: कृप्या पहले अपना उत्तर कमेंट बॉक्स में दे जानकरी पड़ने से पहले
सहस्त्र शिवलिंग मंदिर यहाँ स्तिथ है
मध्यप्रदेश के मन्दौर में सहस्त्र शिवलिंग स्थित है। अभी यहाँ पर मंदिर का कार्य प्रगति पर है। बताया जाता है सहस्त्र शिवलिंग 2000 साल पुराना है। यह शिवलिंग शिवना नदी से प्राप्त हुआ है। शिवलिंग पर 1008 छोटे छोटे शिवलिंग है। अभी यहाँ पर सहस्त्र शिवलिंग पर वज्र लेपन का कार्य हो रहा है ताकि इस शिवलिंग को वर्षो बाद भी क्षरण से कोई नुकसान ना हो। यहां पूजा का विशेष महत्व बताया जाता है।
सहस्त्र शिवलिंग का पुरातत्व महत्व
मंदिर के प्रबंधक राहुल रनवाल ने कहा कि पुरातत्वविदों ने भी शिवलिंग के पत्थर को काफी पुराना बताया है। इस पत्थर की उम्र 1.5 से 2000 साल के बीच है। इसके अलावा, शिव के उपासक सहस्त्र शिवलिंग पर शहद, चीनी, दूध, दही और अन्य खाद्य पदार्थों का पंचामृत पूजन और अभिषेक करते हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए वज्र का लेप किया जा रहा है।
सहस्त्र शिवलिंग मंदिर में देश का सबसे बड़ा महाघंटा
पशुपतिनाथ मंदिर परिसर का सहस्त्र शिवलिंग मंदिर, जो अभी भी निर्माणाधीन है, देश में सबसे बड़े महाघण्टा का घर है, जिसका वजन 37 क्विंटल है। यह संभवत: अब तक की सबसे बड़ी और सबसे भारी घंटी है। 10 कारीगरों के एक समूह ने 36 लाख रुपए की लागत से बनी इस घंटी को बनाने में दिन-रात घंटों मेहनत की है। महाघंटा के बाहर भगवान पशुपतिनाथ की मूर्तियां हैं।
Mandsaur
Mandaur
Mandsaur