अपरेंटिसशिप के 481 पदों पर भर्ती, ग्रेजुएट के लिए नौकरी का मौका : NLC India Recruitment 2023

NLC India Recruitment 2023: एनएलसी इंडिया लिमिटेड (NLC India Ltd.) द्वारा एनएलसी अपरेंटिसशिप भर्ती 2023 के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया गया है। NLC Recruitment Notification 2023 में बताया गया है की अपरेंटिसशिप के लिए कुल 481 पदों पर वैकेंसी है. इसमें ग्रेजुएट अपरेंटिसशिप के लिए 201 पद है, नॉन इंजीनियरिंग अपरेंटिसशिप के लिए 105 पद है और टेक्नीशियन अपरेंटिसशिप के लिए 175 पद है. योग्य एवं इच्छुक उम्मदीवार जो अपरेंटिसशिप करना चाहते है वो अंतिम तिथि 16 अगस्त 2023 तक इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन कर सकते है।

NLC India RECRUITMENT 2023 OVERVIEW

विभाग का नामएनएलसी इंडिया लिमिटेड (NLC India Ltd.)
पोस्ट का नामNLC India Apprentice Recruitment 2023
विज्ञापन क्रमांकNET. ADVT.NO.L&DC.02/2023/PE
विज्ञापन जारी दिनांक07/0८/2023
पद का नामENGINEERING GRADUATE / DIPLOMA APPRENTICES
कुल पद481 पद
सैलरी₹ 12534-15028/-
चयन प्रक्रियामेरिट
अंतिम तिथि16/08/2023
ऑफिसियल वेबसाइटhttps://www.nlcindia.in

NLC India Apprentice Vacancy Details

एनएलसी इंडिया अपरेंटिस भर्ती 2023: शैक्षिक योग्यता

इंजीनियरिंग ग्रेजुएट अपरेंटिस- फुल टाइम इंजीनियरिंग की बैचलर डिग्री.

नॉन इंजीनियरिंग ग्रेजुएट- संबंधित डिसिप्लिन में बैचलर डिग्री.

टेक्नीशियन डिप्लोमा अपरेंटिस- इंजीनियरिंग या टेक्नोलॉजी में फुल टाइम डिप्लोमा.

एनएलसी इंडिया अपरेंटिस भर्ती 2023: चयन प्रक्रिया

अपरेंटिसशिप पदों पर चयन की बात करें तो इन पदों पर सेलेक्शन डिग्री/डिप्लोमा में उम्मीदवार को मिले अंको के परसेंटेज के आधार पर किया जायेगा। भर्ती के लिए मेरिट सूचि बनाई जाएगी। उसके बाद उम्मीदवारों को दस्तावेज सत्यापन करवाना होगा। इन सभी प्रक्रिया के बाद उम्मदीवारों की अपरेंटिस पदों पर ज्वाइनिंग होगी.

NLC India RECRUITMENT 2023: महत्वपूर्ण तिथियां

  • आवेदन शुरू होने की तिथि : 07/08/2023
  • आवेदन करने की अंतिम तिथि: 16/08/2023
  • रजिस्ट्रेशन सबमिशन की अंतिम तिथि: 23/08/2023

अधिक जानकरी एवं नोटिफिकेशन के लिए यहां क्लिक करे

Leave a Comment