IOCLने निकाली 1720 पदों पर भर्तियां, जानें क्या होनी चाहिए योग्यता

IOCL Bharti 2023: इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) ने विभिन्न पदों पर भर्ती निकली है। आईओसीएल द्वारा अधिसूचना के अनुसार इंडियन ऑयल में ट्रेड और टेक्निशियन अपरेंटिस भर्ती के लिए कुल 1720 पदों पर भर्ती हो रही है। योग्य एवं इक्छुक उम्मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए IOCL की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। IOCL ट्रेड और टेक्निशनयन Apprentice Bharti 2023 के लिए आवेदन प्रक्रिया 21 अक्टूबर 2023 से शुरू हो गयी है जो की 20 नवंबर 2023 तक चलेगी।

आईओसीएल भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता

टेक्निशियन और ट्रेड अपरेंटिस के पदों पर भर्ती के लिए पद नाम और उनकी शैक्षणिक योग्यता की जानकारी निचे टेबल में दी गयी है। इसे 10वीं + आईटीआई, 12वीं पास, डिप्लोमा, बी.ए, बी.एससी और बी.कॉम उत्तीर्ण उम्मीदवार आवेदन कर सकते है। योग्यता से सम्बंधित अन्य जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन का अवलोकन कर सकते है।

पोस्ट कोडपोस्ट नामकुल पदयोग्यता
101Trade Apprentice
– Attendant
Operator
421B.Sc. (Physics, Mathematics, Chemistry/ Industrial Chemistry)
102Trade Apprentice
(Fitter)
189Matriculation with ITI (Fitter Trade)
103Trade Apprentice Boiler (Mechanical)59B.Sc. (Physics, Mathematics, Chemistry/ Industrial Chemistry)
104Technician
Apprentice (Chemical)
345Diploma (Chemical Engg.
/ Refinery &
Petro-Chemical
Engg)
105Technician
Apprentice (Mechanical)
169Diploma (Mechanical
Engg)
106Technician
Apprentice (Electrical)
244Diploma (Electrical
Engg)
107Technician
Apprentice (Instrumentation)
93Diploma (Instrumentation/
/Instrumentation
& Electronics /
Instrumentation
& Control Engg)
108Trade Apprentice (Secretarial
Assistant)
79B.A/ B.Sc/ B.Com
109Trade Apprentice (Accountant)39B.Com
110Trade Apprentice (Data Entry Operator)4912th Class
111Trade Apprentice (Data Entry Operator) (Skill Certificate Holders)33XII pass
with Skill Certificate holder in Domestic Data Entry Operator

इन पदों पर भर्ती के लिए आयु सीमा

IOCL Technician और IOCL Trade Apprentice की भर्ती के लिए उम्मीदवार की उम्र 18 वर्ष से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए। भर्ती के लिए आयु की गणना 31 अक्टूबर 2023 के आधार की जाएँगी। उम्र सिमा में छूट के लिए ओबीसी, ईडब्लूएस, एससी, एसटी और पीडब्लूडी उम्मदीवार को नियम के आधार पर विशेष छूट दी जाएगी।

आवेदन करने की प्रोसेस यहाँ देखे

  • सबसे पहले उम्मीदवार IOCL की अधिकारीक वेबसाइट iocl.com पर जाए और ऑफिसियल नोटिफिकेशन का अवलोकन करे।
  • यहाँ होम पेज पर रेजिस्ट्रेशन लिंक का उपयोग करे।
  • रजिस्ट्रेशन में मांगी गयी सभी जानकारी सबमिट करे।
  • अब आपके मोबाइल या ईमेल पर लॉगिन के लिए यूजर आईडी और पासवर्ड प्राप्त होंगे।
  • लॉगिन करने के बाद अन्य सभी जानकारी दर्ज करे और फिर फीस भुगतान करें।
  • अंत में एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट करके फॉर्म का प्रिंट आउट निकल ले जो आगे चयन में काम आएगा।

1 thought on “IOCLने निकाली 1720 पदों पर भर्तियां, जानें क्या होनी चाहिए योग्यता”

Leave a Comment