Govt Jobs 2023: सतलुज जल विद्युत निगम लिमिटेड में विभिन्न पदों पर भर्ती, ऐसे करे आवेदन

SJVN Recruitment 2023 Notification Out: सतलज जल विद्युत निगम लिमिटेड में वरि. प्रबंधक, उप प्रबंधक और सहायक प्रबंधक पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया हैं। इसके लिए आपको कोई भी लिखित परीक्षा पास नहीं करनी होगी। सतलज जल विद्युत निगम लिमिटेड में 51 पदो के लिए वैकेंसी निकाली गई हैं, आप सभी इच्‍छुक अभ्‍यर्थी SJVN की ऑफिशियल वेबसाइट कि मदद से ऑनलाइन आवेदन भरकर आवेदन और प्रमाण पत्रों के साथ ऑफलाइन भेज सकते हैं।

SJVN Recruitment 2023 के लिए आप सभी अभ्‍यर्थी अपने विषय के अनुरूप आवेदन कि अंतिम तिथि 12 जून 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। सम्‍पूर्ण जानकारी के लिए पूर्ण आर्टिकल को पढ़े।

आइये जानते है क्या है प्रोसेस

SJVN Recruitment 2023 notification overview in Hindi

विभाग का नामसतलज जल विद्युत निगम लिमिटेड
पद का नामवरि. प्रबंधक, उप प्रबंधक और सहायक प्रबंधक
आवेदन का माध्यमऑनलाइन + ऑफलाइन
आवेदन करने की अंतिम तिथि12 जून 2023
कुल पद51 पद
कार्य क्षेत्रहिमाचल प्रदेश

SJVN भर्ती 2023 म.पू. तिथियां

आवेदन की प्रारंभिक तिथि22 मई  2023
अंतिम तिथि12 जून 2023
ऑफलाइन आवेदन भेजने की तिथि04 जुलाई 2023 तक
वेतन80000 से 1,18,000

SJVNRecruitment 2023 पोस्ट डिटेल्स

विद्यापदनामपदों की सम्भावित संख्याशैक्षणिक आर्हता
मैकेनिकवरि प्रबन्धक/ ई6 –
उप प्रबंधक/ ई4 –
सहायक प्रबंधक/ ई3 –
9
10
14
भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त विश्व्विद्यालय/ संस्थान से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में पूर्वकालिक नियमित डिग्री  
इलैक्ट्रिक्लवरि प्रबंधक/ ई6-
उप प्रबंधक / ई4-
सहायक प्रबंधक/ ई3
3
4
5
भारत के किसी मान्यता प्राप्त विश्वविघालय / संस्थान से मैकेनिकल / इलेक्ट्रिकल एन्न्ड इलैक्टॉनिक्स इंजीनियरिंग में पुर्णकालिक नियमित डिग्री
सी एंड आईवरि , प्रबंधक/ ई6-
उप प्रबंधक/ ई4-
सहायक प्रबंधक/ ई3-
1
1
2
भारत के किसी मान्यता प्राप्त विश्वविघालय / संस्थान से मैकेनिकल / इलेक्ट्रिकल एन्न्ड इलैक्टॉनिक्स एंड इंस्ट्रमेंटेशन इंजीनियरिंग में पुर्णकालिक नियमित डिग्री
कैमिकलउप प्रबंधक / ई4-
सहायक प्रबंधक/ ई3
1
1
भारत के किसी मान्यता प्राप्त विश्वविघालय / संस्थान से मैकेनिकल / कैमीकल इंजीनियरिंग/ एसएससी (कैमेस्ट्री)  में पुर्णकालिक नियमित डिग्री

SJVN भर्ती 2023 application form 2023 आयु सीमा

  • आवेदक की SJVN के लिए न्युनतम आयु -18 साल
  • आवेदक की SJVN के लिए अधिकतम आयु -30 साल
  • ओबीसी एनटीए / एससी/ एसटी/ पीडब्ल्युडी/ ट्रांसजेन्डर और महिला को सरकार के नियमो आनुसार छूट दी जयेगी ।

SJVN application form 2023चयन प्रक्रिया

 SJVN के लिये सभी उम्मीदवारो को निम्न चरणो के आधार पर चयन किया जावेगा ।

  • दस्तावेज सत्यापन
  • सीबीटी
  • इंटरव्यु (शिमला)

 SJVN Recruitment 2023 आवेदन करने की प्रक्रिया

  • SJVNके फॉर्म 22/05/2023 से भरे जाने शुरू हो जायेगे, आवेदन करने के लिए आपको फॉर्म भरने से पहले ऑफिशियल नोटिफिकेशन को पढना है।
  • उम्‍मीदवार इसके बाद अप्लाई लिंक पर जाये। और ऑनलाइन अप्लाई पर क्लिक करें, इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलद जायेगा।
  • SJVN के सभी अभ्यर्थी महत्वपूर्ण दस्तावेजो आईडी, पता, फोटो, हस्ताक्षर आदि को ध्यानपूर्वक भरें।
  • फॉर्म सबमिट करने के पहले एक बार अच्‍छे से पढ लें। फिर सबमिट करे।
  • भुगतान रसीद और प्रमाण पत्र के साथ आवेदन पत्र का प्रिंट आउट 04 जुलाई 2023 तक नोटिफिकेशन में दिए पते पर भेजना है।

आधिकारिक वेबसाइट यहाँ देखे

आधिकारिक नोटिफिकेशन यहाँ देखे

Leave a Comment