Govt Jobs 2023: मध्य प्रदेश क्षेत्रीय शिक्षा संस्थान भर्ती, बिना परीक्षा होगा चयन, ये है आवेदन प्रक्रिया

Govt Jobs 2023 rie: वर्तमान में मध्यप्रदेश में शैक्षणिक पदों पर भर्ती निकली है जो कि मध्यप्रदेश क्षेत्रीय शिक्षा संस्थान भोपाल के तहत निकाली गई है |  यह भर्ती प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर , एसोसिएट प्रोफेसर, के पदों पर निकाली गई है । सैलरी 45000 से 100000 के मध्य दी जाएगी | सरकारी नौकरी को पाने वाले उम्मीदवार MP RIE Recruitment Notification 2023 की पीडीऍफ़ देख सकते है।  यह एक साल की संविदा पर आधारित है | तिथियाँ, सीमा, फीस, योग्यता, आयु आवेदन और अन्य जानकारी प्राप्त करने के लिए इस आर्टिकल को अंत तक पढिये।

मध्यप्रदेश RIE Recruitment क्षेत्रीय शिक्षा संस्थान 2023 योग्यता :

प्रोफेसर – Ph. D

एसोसिएट प्रोफेसर – ph.D  

असिस्टेंट प्रोफेसर- 55% अंको के साथ मास्टर डिग्री

किसी भी भारतीय विश्वविद्यालय से संबंधित विषय में 55% के साथ मास्टर डिग्री या किसी मान्यता प्राप्त विदेशी विश्वविद्यालय से समकक्ष डिग्री

मध्यप्रदेश RIE Recruitment क्षेत्रीय शिक्षा संस्थान 2023 आयु सीमा :

मध्यप्रदेश में शैक्षणिक पदों पर भर्ती  के लिए कैंडिडेट की मैक्सिमम आयु 65 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए और सीमा की गणना 1 मई 2023 से की जाएगी ।

मध्यप्रदेश RIE Recruitment क्षेत्रीय शिक्षा संस्थान 2023 वेतन :

  • प्रोफेसर – 1,00,000/- प्रतिमाह
  • एसोसिएट प्रोफेसर – 60,000/- प्रतिमाह
  • असिस्टेंट प्रोफेसर – 45,000/- प्रतिमाह

मध्यप्रदेश RIE Recruitment क्षेत्रीय शिक्षा संस्थान 2023 फीस :

आवेदन शुल्क नहीं है ।

मध्यप्रदेश RIE Recruitment क्षेत्रीय शिक्षा संस्थान 2023 चयन प्रक्रिया :

चयन बिना परीक्षा साक्षात्कार के आधार पर होगा

MP RIE Recruitment 2023 आवेदन करने की तिथि :  

आवेदन की प्रारंभिक तिथि – 01.05.2023 , आवेदन की अंतिम तिथि – 22.05.2023

मध्यप्रदेश क्षेत्रीय शिक्षा संस्थान 2023 आवेदन करने की प्रक्रिया:

इसके लिए आपको नीचे दी गई लिंक के माध्यम से फॉर्म डाउनलोड करके जानकारी भरना होगा और सभी पात्र उम्मीदवारों को भरे हुए आवेदन पत्र को उस पर चिपकाए गए पासपोर्ट आकार के फोटो के साथ लाना आवश्यक है। सभी मूल दस्तावेज और मार्कशीट की स्वप्रमाणित प्रति का एक सेट, अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / अन्य पिछड़ा वर्ग से संबंधित जाति प्रमाण पत्र की प्रति अंतिम तिथि के पहले नीचे दिये गये पते पर भेजना होगा

मध्यप्रदेश RIE Recruitment क्षेत्रीय शिक्षा संस्थान 2023 ऑफिस एड्रेस (पता) : कैंडिडेट अपने आवेदन फॉर्म ऑफलाइन माध्यम से 22 मई 2018, 5:00 PM  तक Section Officer Establishment Section Regional Institute Of Education (NCERT),  Shyamla Hills, Bhopal  (M.P.) Pincode – 462002 के पते पर भेजें |

Application Form
Notification
Official Website

Leave a Comment