#MPQuiz दक्षिण मुखी हनुमान जी का मंदिर जिसे टेकरी सरकार के नाम से भी जाना जाता है मध्यप्रदेश के किस जिले में यह स्थित है?
- A. शाजापुर
- B. गुना
- C. नीमच
- D. रतलाम
नोट: कृप्या पहले अपना उत्तर कमेंट बॉक्स में दे, जिससे आपके ज्ञान का भी आकलन हो
दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर टेकरी सरकार
यह मंदिर महाभारत काल का है। धनुर्धर कर्ण ने भी यहाँ तपस्या की थी। पौराणिक कथा के अनुसार सातवीं शताब्दी में इस स्थान पर अनायास ही हनुमानजी की मूर्ति का उदय हुआ था। इसके अतिरिक्त, यह संतों और संतों के लिए तपोभूमि के केंद्र के रूप में कार्य करता था। प्राचीन हनुमान टेकरी मंदिर गुना जिले में स्थित है। यहां दक्षिणमुखी हनुमान जी की प्रतिमा है।
यहां तीन पहाड़ियां एक सीधी रेखा में हैं। हनुमान टेकरी, राम टेकरी और लक्ष्मण टेकरी। बजरंगबली की स्वयंभू मूर्ति हनुमान टेकरी पर है। ऐसा बताया जाता है की इस जगह का जब जीर्णोद्धार हो रहा था मढ़िया से मंदिर बनाने के लिए तब यहाँ खुदाई के समय सोने के सिक्के मिले थे। मंदिर के नीचे एक पत्थर था उसे वहा से हटाया तो उसके निचे से भारी संख्या में सांप निकल रहे थे। सांप ज्यादा होने से उस पत्थर से उस जगह को फिर से बंद कर दिया था। ऐसा भी कहा जाता है की खुदाई के दौरान वहा पर साधुओं की समाधि भी मिली थी।
नाग देवता करते हैं दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर टेकरी सरकार की पहरेदारी
पहले जब मंदिर की जगह मढ़िया थी तब उसके द्वार के पास एक चमेली की बेल लगी हुई थी। उस लता पर नाग देवता का सदैव वास रहता था। वह लगातार बालाजी सरकार की पहरेदारी में रखते थे। मंदिर के जीर्णोद्धार के बाद भी नाग देवता को मंदिर के पीछे के पेड़ पर देखा जाता है। वह आज भी लगातार मंदिर की रखवाली करते रहते हैं।
दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर टेकरी सरकार कैसे पहुंचे
![](https://mpquiz.com/wp-content/uploads/2022/12/dankshin-mukhi-hanuman-mandir-tekri-sarkar-root.jpg)
Guna
श्री हनुमान टेकरी मध्यप्रदेश के गुना जिले में स्थित है
Guna
Guna
Guna district
Indor me
Hanumantiya
Guna
Guna