अगर आप गांव में मिनी गैस एजेंसी खोलना चाहते है तो आप सीएससी के माध्यम से गैस एजेंसी खोल सकते है। आज हम आपको इस लेख के माध्यम से बता रहे है की आप कैसे गांव में LPG Gas Agency शुरू कर सकते है। आप इंडेन, भारत और एचपी इनमे से कोई भी एक गैस पॉइंट ओपन कर सकते है। गैस एजेंसी खोलने के लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आप गांव में इसे शुरू करके अच्छी इनकम के साथ ही अपना खुद का बिज़नेस शुरू कर सकते है।
CSC Gas Agency खोलने के लिए आपके पास CSC पोर्टल होना चाहिए यानि की आप एक CSC VLE होना चाहिए। जिस गांव में गांव में आपका सीएससी सेण्टर है आप वही पर गैस एजेंसी ले है। यदि आप CSC gas agency registration अर्थात CSC Gas Sub Distributor बनाना चाहते है तो आपको अपने CSC Center से गैस एजेंसी के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा तब आप Village level Gas Agency ओपन कर सकते है।
सीएससी एलपीजी गैस पॉइंट खोलने के लिए पात्रता
गैस एजेंसी से कम से कम 15 कि.मी की दुरी होनी चाहिए। एक वीएलई को केवल एक गैस वितरक का काम मिलेगा यानी एक वीएलई जिसने भारत गैस के लिए आवेदन जमा किया है, वो इंडियन ऑयल गैस के लिए आवेदन नहीं कर सकता है। आपके सीएससी केंद्र पर न्यूनतम 150 Sgft जगह होनी चाहिए। ऑनलाइन आवेदन करते समय आपकोक 1000 रूपये अनिवार्य सुरक्षा राशि जमा करना होगा।
- best tourist places in madhya pradesh: मध्य प्रदेश के 10 शीर्ष पर्यटन स्थल एक बार यात्रा अवश्य करे
- IRFC Share Price: An In-Depth Look at Investment Potential and Future Growth
- Top online side hustles for students in 2024
- Understanding Credit Scores and How to Improve Yours
- How to Pay Off Debt Fast: Proven Strategies
CSC gas agency registration कैसे करे
CSC Gas Agency Apply Online करना होगा इसके लिए आपको अपने सीएससी लॉगइन आईडी और पासवर्ड के द्वारा सीएससी पोर्टल पर लॉग इन करना होगा। आपको निचे बताये गए स्टेप्स को Fallow करना होगा
- पहले डिजिटल सेवा पोर्टल CSC portal की ऑफिसियल वेबसाइट https://digitalseva.csc.gov.in पर जाए।
- लॉगिन करने के बाद सर्च बॉक्स में Gas सर्च करे।
- अब Gas Connection (Ministry Of petroleum And Natural Gas) लिंक पर क्लिक करके ओपन करे।
- इस लिंक को Digital Seva Portal से कनेक्ट करके नेक्स्ट पर जाए।
- अब जो आवेदन फॉर्म आपने होगा उसमे मांगी गयी सभी जरुरी जानकारी भरे।
- फिर जो ऑफलाइन डॉक्यूमेंट जमा करना है उनका प्रिंट लेकर और अग्रीमेंट बनवाकर जमा करे।
Important Links
Official Website | Click Here |
Direct Link Login Page | Click Here |