जिस तेजी के साथ समय बदल रहा है उसी तेजी से प्रोफेशनल लोगो के लिए ऑपर्चुनिटी भी बढ़ रही है। आज के समय में अपना खुद का बिज़नेस शुरू करने के लिए पैसो की उतनी जरुरत नहीं है जितनी की एक नया बिजनेस शुरू करने के लिए आपमें स्किल, क्रिएटिविटी और कम्युनिकेशन की जरुरत है। आज हम आपको ऐसे ही एक बिज़नेस के बारे में बता रहे है जिसमे आपको अपनी कौशल, संचार और रचनात्मकता का उपयोग करना है। हम बात कर रहे है गेम ऑर्गनाइजर एट इवेंट बिजनेस आइडिया के बारे में जिसकी भी लगातार बढ़ रही है।
हमारे देश में साल भर कोई ना कोई इवेंट लोगो के यहाँ होता ही रहता है। बर्थडे सेलिब्रेशन, इंगेजमेंट, जन्मदिन की पार्टियां, अंनिवर्सरीज पार्टी , वेडिंग पार्टी और ऐसे ही बहुत सारे इवेंट जिनमे लोगो को पारिवारिक निमंत्रण दिया जाता है। कुछ समय पहले तक तो ऐसा होता था की आपके यहाँ मेहमान आये और आपने उनका स्वागत किया और उन्हें खाना खिलाया और वो चले जाते थे। लेकिन अब इसमें बहुत बदलाव हो गए है। अब पार्टी में आये बच्चो के लिए भी बहुत कुछ खास होने लगा है। ऐसी पार्टियों में गेम आर्गेनाइजर बच्चो में एक नया उत्साह भर देते है। लोग हमेशा याद रखते हैं क्योंकि उनके बच्चे खुश हो जाते हैं।
अगर हम एक छोटी सी बर्थडे पार्टी की ही बात करे तो क्या होता था की बच्चे आते थे, केक काटता था फिर म्यूजिक के साथ बच्चे मस्ती करते थे और पार्टी खत्म होती थी। फिर रिटर्न गिफ्ट का चलन शुरू हुआ लेकिन अब इसमें थोड़ा बदलाव हो गया है। अब गेम ऑर्गेनाइजर उस पार्टी के पुरे कार्यक्रम की रुपरेखा बनाते है ऐसे ही बच्चो को म्यूजिक ऑन कर बच्चों को हल्ला गुल्ला करने के लिए नहीं छोड़ते। अब बच्चों को कई तरह के गेम खिलाये जाते हैं और विजेताओं को प्राइस दिए जाते है।
इस बिजनेस में कमाई कैसे होगी
इसके लिए आप अपनी फीस तो लेंगे ही, बल्कि इसके साथ ही गेम खिलने के लिए जो सामान लगेगा और बच्चो को जो गिफ्ट दिए जायेंगे वो भी आपके होंगे तो उसका भी आपको लाभ मिलेगा। इस प्रकार से आप दोनों ही तरीको से अच्छा पैसा कमा सकते है। बर्थडे पार्टी का तो एक उदाहरण है ऐसे ही बहुत से इवेंट होते है जिनमे आप अच्छा पैसा कमा सकते है।
ऐसे ही कमाल के बिज़नेस आईडिया
- Small Business Ideas: शुरू करे बिना दुकान और मशीन, डेढ़ लाख रुपये महीने की कमाई
- Best Career Option Without Degree: बिना डिग्री के भी करियर के शानदार विकल्प, पुरुषों और महिलाओं दोनों के लिए
- Small Business ideas: क्या आप कल्पना कर सकते हैं कि आप सीधी लाइन खींचकर महीने में ₹1.5 लाख कमा सकते हैं?
- Small Business ideas: 50 हजार से शुरू करे 200% मुनाफा वाला बिज़नेस, ना दुकान चाहिए ना मशीन
- Business Idea : जॉब के साथ करेंगे ये बिजनेस तो करोड़पति बनते नहीं लगेगी देर