Bank Jobs: बैंक में 9053 पदों पर निकली बंपर भर्ती, ये है आवेदन की लास्ट डेट, जानें पूरी डिटेल्स

MP Bank Jobs News 2023: अगर आप भी एक युवा है और सरकारी बैंक जॉब्स की तलाश कर रहे है तो यह आपके लिए काम की खबर हैं। आपको बता दें कि मध्यप्रदेश समेत देशभर में इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन (IBPS Bank Jobs) ने विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली है। जारी IBPS Notification 2023 के अनुसार मध्य प्रदेश सहित भारत के सभी स्टेट में IPBS में 9053 पदों पर भर्तियां की जाएंगी।

IBPS RRB 12 Recruitment 2023 Vacancy Details

पद का नामकुल पद संख्यापात्रता
कार्यालय सहायक5538भारत में किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी स्ट्रीम में स्नातक डिग्री।
अधिकारी स्केल I2485भारत में किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी स्ट्रीम में स्नातक डिग्री।
अधिकारी स्केल II सामान्य बैंकिंग अधिकारी332कम से कम 50% अंकों के साथ किसी भी स्ट्रीम में स्नातक डिग्री और 2 साल का अनुभव।
अधिकारी स्केल II सूचना प्रौद्योगिकी अधिकारी67इलेक्ट्रॉनिक्स / संचार / कंप्यूटर साइंस / सूचना प्रौद्योगिकी में कम से कम 50% अंकों के साथ स्नातक डिग्री और 1 साल का पोस्ट अनुभव।
अधिकारी स्केल II चार्टर्ड एकाउंटेंट21ICAI भारत से C.A. परीक्षा उत्तीर्ण करने के साथ एक वर्ष का अनुभव एक के रूप में।
अधिकारी स्केल II कानूनी अधिकारी24कम से कम 50% अंकों के साथ कानून में स्नातक डिग्री (एलएलबी) और 2 साल का वकालती अनुभव।
ट्रेजरी अधिकारी स्केल II08CA या MBA वित्त में डिग्री और 1 साल का पोस्ट अनुभव।
मार्केटिंग अधिकारी स्केल II03प्रमाणित क्षेत्र में 1 साल के अनुभव के साथ व्यापार व्यवसाय में मास्टर ऑफ बिजनेस (MBA) डिग्री।
कृषि अधिकारी स्केल II60भारत में किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कृषि / उद्यानिकी / डेयरी / जानवर / पशुचिकित्सा विज्ञान / इंजीनियरिंग / मत्स्यजन्यता में स्नातक डिग्री और 2 साल का अनुभव।
अधिकारी स्केल III73किसी भी स्ट्रीम में स्नातक डिग्री के साथ कम से कम 50% अंकों और कम से कम 5 साल के पोस्ट अनुभव।

IBPS RRB XII Age Limit

Age Limit For IBPS Recruitment 2023: आईबीपीएस भर्ती के लिए न्यूनतम आयु 18 साल एवं अधिकतम आयु 40 वर्ष तक होनी चाहिए। पद अनुसार आयुसीमा की जानकारी यहाँ दी गयी इस लिस्ट में चेक करे :-

  • ऑफिस असिस्टेंट के लिए : 18 से 28 वर्ष
  • ऑफिसर स्केल I के लिए : 18 से 30 वर्ष
  • सीनियर मैनेजर ऑफिसर स्केल III के लिए : 21 से 40 वर्ष
  • अन्य पदों के लिए : 21 से 32 वर्ष

सरकारी नियमो के अनुसार आरक्षित उम्मदीवारों को आयुसीमा में नियमानुसार छूट रहेगी। आयुसीमा की अधिक जानकरी के लिए उम्मीदवार IBPS RRB Bharti Notification 2023 का अवलोकन करे।

bank jobs 2023

IBPS RRB XII Recruitment 2023 Last Date

जो भी उम्मदीवार इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते है वो IBPS की आधिकारिक वेबसाइट https://www.ibps.in के माध्यम से अंतिम तिथि 28 जून 3023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। अन्य IBPS Recruitment Important Date यहाँ दी गयी है :-

  • ऑनलाइन आवेदन स्टार्ट : 01/06/2023
  • आवेदन की अंतिम तिथि : 28/06/2023
  • आवेदन फीस जमा करने की अंतिम तिथि : 28/06/2023

आवेदन करने के लिए महत्पूर्ण लिंक्स

Apply OnlineOffice Assistant | Officer Scale I | Scale II, III
Download Date Extended NoticeClick Here
Download Revised NotificationClick Here
Download NotificationClick Here

Leave a Comment