Govt Jobs 2023 : भारतीय वायु सेना में निकली बंपर भर्ती, जानें आवेदन की आखिरी तारीख और योग्यता

Indian Air force Recruitment AFCAT 2023: भारतीय वायुसेना द्वारा AFCAT की भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया है। भारतीय वायुसेना ने ऑफिसर के विभिन्न पदों पर अधिसूचना जारी की है। AFCAT में कुल 276 पदो पर भर्ती निकाली गई है।

एयरफॉर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट (AFCAT) रिक्रूटमेंट 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 01 जून 2023 से अंतिम तिथि 30 जून 2023 तक रहेगी।

एएफसीएटी टेस्ट के जरिए यह भर्ती साल में दो बार निकाली जाती है– जून और दिसंबर में। इसका टेस्ट फरवरी और अगस्त में आयोजित होगा। एयरफॉर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार ऑफिसियल लिंक के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

Indian Air force AFCAT Recruitment overview in Hindi

विभाग का नामभारतीय वायुसेना
पद का नामAFCAT 2023
कुल पद276 पद
कैटेगरीडिफेंस स्तर
आवेदन मोडऑनलाइन
परीक्षा की भाषाअंग्रेजी
वेतन56,100/- 1,77,500/-
परीक्षा का स्तरराष्ट्रीय
ऑफिशियल लिंकhttps://afcat.cdac.in

Indian Air force AFCAT 2023 आवेदन संबंधित महत्वपूर्ण तिथियां

इवेंट्स दिनांक
AFCAT  2023  नोटिफिकेशन ऑफिसियल01 जून 2023
आवेदन की प्रारंभिक तिथि01 जून 2023
आवेदन की अंतिम तिथि30 जून 2023
फीस जमा करने की अंतिम तिथि30 जून 2023
परीक्षा तिथिजारी की जायेगी
एडमिट कार्ड जारी होने की तिथिजारी की जायेगी

AFCAT 2023 भर्ती विवरण: 276 पोस्ट

प्रवेश का प्रकारपोस्ट कोडपुरुषमहिलाकुल –
AFCATफ्लाइंग़050611 –
AFCAT ग्राउंड ड्युटी टेक्निकलAE (L)9811109 –
AE (M)380442 –
AFCAT ग्राउंड ड्युटी नॉन टेक्निकलव्यवस्थापक450550 –
LGS170219 –
अकाउंटेंट्स080210 –
ग्राउंड ड्युटी टेक्निकलशिक्षा070217 –
ग्राउंड ड्युटी नॉन टेक्निकलहथियार प्रणाली WS शाखा15 0217 –
मौसम विज्ञान प्रविष्टीअंतरिक्ष विज्ञान070209 –
एनसीसी स्पेशल एंट्रीफ्लाइंग़एसएससी के लिए 10% सीटे और AFCAT रिक्तियो में 10 % सीटे। –
 – –– – 

Indian Air force AFCAT 2023 के लिये शैक्षणिक योग्यताएं

  1. फ्लाइंग़ ब्रांच- भौतिक विज्ञान और गणित में 50% अंको के साथ 12वी / स्नातक 60% अंको के साथ
  2. ग्राउंड ड्युटी (तकनीकी)- 12वी भौतिकी और गणित प्रत्येक में 50% अंको के साथ / बी. टेक 60% अंको के साथ
  3. ग्राउंड ड्युटी (गैर-तकनीकी)- स्नातक 60% अंको के साथ अनिवार्य है।

योग्यता से जुड़ी अधिक जानकारी अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट afcat.cdac.in/afcatreg पर जाकर चेक कर सकते हैं।

Indian Air force AFCAT भर्ती 2023 के लिये उम्मीदवार की आयु सीमा

भारतीय वायुसेना AFCAT भर्ती 2023 के लिये आयु सीमा फ्लाइंग़ ब्रांच तथा टेक्निकल ब्रांच दोनो के लिए अलग अलग रखी गई है।

  • फ्लाइंग़ ब्रांच– आवेदक की आयु सीमा 20 से 24 वर्ष होनी चाहिए। आयु की गणना 1 जुलाई 2023 को आधार मानकर की जायेगी।  
  • ग्राउंड ड्युटी (टेक्निकल एंड नॉन टेक्निकल)– आवेदक की आयु सीमा 20 से 26 वर्ष होनी चाहिए। आयु की गणना 1 जुलाई 2023 को आधार मानकर की जाएगी।

Indian Air force AFCAT की आवेदन शुल्क

इंडियन एयर फॉर्स एडमिशन टेस्ट 2023 के लिये सभी वर्गों के उम्मीदवारों के लिए 250 रुपये रखी गई है। शुल्क का भुगतान ऑनलाइन किया जाएगा।

Indian Air force AFCAT की चयन प्रक्रिया

भारतीय वायुसेना AFCAT की परीक्षा के लिये योग्य उम्मीदवारों को चयन हेतु निम्न चरणो मे पास होना होगा।

  • लिखित परीक्षा
  • वायुसेना चयन बोर्ड (एएफएसबी)
  • दस्तावेज सत्यापन
  • मेडिकल परीक्षण
indian airforce afcat

Indian Air force AFCAT की 01 जून 2023 आवेदन फॉर्म की प्रक्रिया

  • भारतीय वायुसेना AFCAT का आवेदन करने के लिये सबसे पहले ऑफिसयल नोटिफिकेशन कि लिंक को क्लिक करके, भारतीय वायुसेना AFCAT ऑफिसियल नोटिफिकेशन का अवलोकन करे।
  • उसके बाद इसी पोस्ट में नीचे दिये गये अप्लाई ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करे।
  • अभ्यर्थी अपना रजिस्ट्रेशन करके फॉर्म में अपनी सम्पूर्ण जानकारी भरे।
  • अंत में फॉर्म फीस जमा करके फॉर्म को सबमिट करे और भविष्य के लिये प्रिंट आउट निकलवा कर रख लें।

Indian Air force AFCAT की महत्वपूर्ण लिंक

Apply OnlineLink Activate 01/06/2023
Download NotificationClick Here

Leave a Comment