Govt Jobs 2023: यूपी में ग्राम पंचायत अधिकारी के 1468 पदों पर निकली भर्ती, यहाँ है सम्पूर्ण जानकरी

UP Gram Panchayat Officer Notification 2023: UPSSSC यानि Uttar Pradesh Subordinate Service Selection Commission द्वारा ग्राम पंचायत अधिकारी के लिये 1468 पदों पर भर्ती निकाली गई। जो अभ्यर्थी UPSSSC में जाना चाहते है तो UPSSSC की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते है।

योग्य उम्मीदवार UPSSSC में आवेदन करने के लिये 23 मई 2023 से अंतिम तिथि 12 जून 2023 तक के पहले आवेदन कर सकते है। 18 वर्ष से 40 वर्ष तक के सभी उम्मीदवार ग्राम पंचायत अधिकारी के पदों के लिए आवेदन कर सकते है

UPSC Combined Defence Service CDS II Recruitment 2023 notification overview in Hindi

विभाग का नामUttar Pradesh Subordinate Service Selection Commission
पद का नामग्राम पंचायत अधिकारी
आवेदन का माध्यमऑनलाइन
आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि23 मई 2023
आवेदन करने की अंतिम तिथि12 जून 2023
करेक्शन की तिथि19 जून 2023
कुल पद1468 पद

ग्राम पंचायत अधिकारी भर्ती 2023 .पू. तिथियां

आवेदन की प्रारंभिक तिथि23 मई 2023
अंतिम तिथि12 जून 2023
परीक्षा तिथि
करेक्शन दिनांक19 जून 2023
एडमिट कार्डपरीक्षा के एक सप्ताह पहले जारी होंगे
आयु सीमा18-40 वर्ष

ग्राम पंचायत अधिकारी Category wise Vacancy Details

पद नामUREWSOBCSCSTTOTAL
ग्राम पंचायत अधिकारी  849  139  139  356  07  1468

ग्राम पंचायत अधिकारी भर्ती 2023 योग्यता योग्यता

पोस्ट का नामयोग्यता
ग्राम पंचायत अधिकारीमाध्यमिक शिक्षा परिषद, यूपी की इंटरमीडिएट परीक्षा या सरकार द्वारा किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से इंटर करने वाले छात्रों को यह अवसर उपलब्ध होगा। साथ ही सभी आवेदकों को एनआइईएलआइटी द्वारा प्रदान किए गए सीसीसी सर्टिफिकेट के साथ कंप्यूटर दक्षता का होना अनिवार्य होगा।

ग्राम पंचायत अधिकारी भर्ती 2023 application form 2023 आयु सीमा

  • आवेदक की न्युनतम आयु – 18 साल
  • आवेदक की अधिकतम आयु -40 साल
  • ओबीसी एनटीए / एससी/ एसटी/ पीडब्ल्युडी/ ट्रांसजेन्डर और महिला को सरकार के नियमो आनुसार छूट दी जयेगी।

 ग्राम पंचायत अधिकारी Recruitment 2023 फॉर्म में Fees

  • Gen/OBC/EWS- 25/-
  • SC/ST- 25/-
  • पी एच- 25/-

 ग्राम पंचायत अधिकारी भर्ती आवेदन करने की प्रक्रिया

  1. आवेदन करने से पहले उम्मीदवार UPSSSC के आधिकारिक नोटिफिकेशन का अवलोकन करे ।
  2. फिर ऑनलाइन अप्लाई लिंक पर क्लिक करें।
  3. फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी को दर्ज करे और डॉक्यूमेंट अपलोड करे।
  4. यदि लागू हो तो पेमेंट करे और फॉर्म सबमिट करने के पहले एक बार वापिस पढे, फिर सबमिट करे।
  5. पेमेंट करके इसका प्रिंट भी निकाल कर रख सकते है।
Apply Online
Download NotificationClick Here
Official WebsiteUPSSSC Official Website

Leave a Comment